गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 346 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही है। कारोबार के दौरान पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 345.51 अंक और 0.94 फीसदी गिरावट के साथ 36,329.01 के सतर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 93.90 अंक और 0.87 फीसदी लुढ़कर 10,705.75 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट देखने को रही है, जबकि इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचयूएल, टाटा स्टील, आईटीसी और सनफार्मा टॉप गेनर्स रहे हैं। वहीं, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और इंफोसिस टॉप लूजर्स रहे हैं। इसके अलावा निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि आईटी और आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। हालांकि, रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूटा है। वहीं, बैंक, फाइनेंशियल शेयरों में भी कमजोरी रही, जबकि एफएमसीजी, फार्मा और मेटल हरे निशान में बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि पिछले पांच कारोबारी सत्र सेंसेक्स और निफ्टी में जारी तेजी पर विराम लग गया। हालांकि, पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 187.24 अंक उछलकर 36674.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 36 अंक बढ़कर 10799.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस मंगलवार को 396.85 अंकों की कमजोरी के साथ 25,890.18 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है। (एजेंसी, हि.स.)