गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 262 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में बुद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 550 अंकों तक की तेजी आई, लेकिन कारोबार के अंत में ये उपरी स्तरों से करीब 800 अंक लुढ़कर बंद हुआ।
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 261.84 अंक और 0.83 फीसदी लुढ़कर 31,453.51 पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 87.90 अंक और 0.95 फीसदी गिरकर 9,205.60 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स में 2002 अंकों की गिरावट रही थी, जबकि निफ्टी भी 9300 के स्तर पर बंद हुआ था।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, निफ्टी पर सभी प्रमुख 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बैंक और फाइनेंशियल के अलावा रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही है। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी क्रूड में उछाल आने से तीनों प्रमुख अमेरिकी मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि एशियाई बाजारों से भी पॉजिटिव संकेत मिले हैं। (एजेंसी, हि.स.)