Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलेंगे 48 वर्षीय प्रवीण तांबे

नई दिल्ली। मुंबई के पूर्व स्पिन गेंदबाज 48 वर्षीय प्रवीण तांबे कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तांबे को लीग की नीलामी में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 7,500 डालर में खरीदा है।

तांबे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। तांबे ने आईपीएल के 33 मैचों में 30.5 के औसत से 28 विकेट लिए हैं। उन्होंने वर्ष 2013 में 41 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में पदार्पण किया था।

सीपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, नीलामी का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें छह टीमों ने कैरिबियन और विदेशी खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा है, जिसमें राशिद खान, मार्कस स्टोइनिस, रॉस टेलर, ताम्बे और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

सीपीएल की छह फ्रेंचाइजियों ने 18 अगस्त से 10 सितंबर तक होने वाली लीग के लिए टीमों का चयन किया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लीग दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा।

सीपीएल में हिस्सा ले रहे सभी टीमें इस प्रकार हैं:

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, डेरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, ख्याली पियरे, टिम सेफर्ट, सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, प्रवीण तांबे, जायडेन सियरल्स, अमीर जांगू, अकील होसिन, टियन वेबस्टर,अली खान।

गयाना अमेज़न वॉरियर्स: इमरान ताहिर, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरॉन हेटमेयर, क्रिस ग्रीन, क्वैस अहमद, किमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक, चंद्रपाल हेमराज, केविन सिनक्लेयर, अश्मेद नेड, ओडन स्मिथ, एंथनी ब्रम्बल, जेसी सिंह।

सेंट लूसिया ज़ॉक्स: रिले रोसौव, मोहम्मद नबी, डैरन सैमी, कॉलिन इनग्राम, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, एरिक नॉर्टे, केमर होल्डर, ओबेड मैककॉय, रहकेन कॉर्नवाल, मार्क डियाल, नूर अहमद, किमानी मेलियूस, लेनिको बाउचर, केवम हॉज,जावेले ग्लेन, साद बिन जफर।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: क्रिस लिन, बेन डंक, एविन लुईस, फैबियन एलेन, रासी वैन डेर डूसन, सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेल, दिनेश रामदीन, रयाद एमरिट, डेनिस बुल्ली, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ दा सिल्वा, डोमिन सिल्वा , कोलिन आर्चीबाल्ड, जॉन-रस जग्गेसर, सनी सोहल।

बारबाडोस ट्रिडेंट्स: राशिद खान, जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, हैरी गुरने, एलेक्स हेल्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, हेडन वाल्श जूनियर, एशले नर्स, जोनाथन कार्टर, रेमोन कैफ़र, काइल मेयर्स, जोशुआ बिशप, नईम यंग, ​​जस्टिन ग्रीव्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, शायन जयंगिर।

जमैका तालावाह: आंद्रे रसेल, संदीप लामिछाने, कार्लोस ब्रैथवेट, रोवमैन पावेल, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चैडविक वाल्टन, ओशेन थॉमस, आसिफ अली, फिदेल एडवर्ड्स, प्रेस्टन मैकस्नी, आंद्रे मैकार्थी, निकोलस किरटन, जीवरन रॉयल, नेक्फ रॉयल, नकरमाह बोनर, वीरासम्मी पर्मुल, रयान पर्सौड।

इससे पहले, क्रिस गेल व्यक्तिगत कारणों से सीपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। बता दें कि सीपीएल ने सभी फ्रेंचाइजी से कहा है कि वे 1 अगस्त से अपनी टीमों को इकट्ठा करें। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दो सप्ताह के लिए संगरोध अवधि से गुजरना होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close