कूप फ्रांस फाइनल के साथ 24 जुलाई को होगी फ्रांसीसी फुटबॉल की वापसी
पेरिस। फ्रांसीसी फुटबॉल टूर्नामेंट कूप फ्रांस और कूप डे ला लीग का फाइनल मुकाबला क्रमशः 24 और 31 जुलाई को खेला जाएगा। फ्रांसीसी फुटबॉल महासंघ (एफएफएफ) ने उक्त जानकारी दी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रधानमंत्री एडोर्ड फिलिप ने सभी खेल आयोजनों को रोकने की घोषणा की थी। जिसके बाद दोनों मैचों को इस साल अप्रैल में स्थगित कर दिया गया था।
एफएफएफ ने एक बयान में कहा कि पेरिस सेंट-जर्मेन और सेंट इटियेन के बीच कूप डी फ्रांस का फाइनल 24 जुलाई को होगा। इसके एक हफ्ते बाद पीएसजी कूप डे ला लीग के फाइनल में ल्योन का सामना करेगी।
दोनों फाइनल मैच देखने के लिए 5,000 से अधिक समर्थकों को स्टेड डी फ्रांस में जाने की अनुमति है।पिछले हफ्ते, पुष्टि की गई कि स्टेडियम अगले महीने कम क्षमता पर खुल सकेंगे।
इन दो मैचों के बाद, 2020-21 फ्रेंच फुटबॉल सीजन 22 अगस्त के सप्ताहांत पर शुरू होगा। चैंपियंस लीग का फ़ाइनल 21 अगस्त को निर्धारित किया गया है।
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट लीग-1 के इस सीजन को रद्द कर दिया गया था,जिसके बाद अंक तालिका के आधार पर पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएससजी) को विजेता घोषित कर दिया गया था। (एजेंसी, हि.स.)