Home Sliderखबरेबिज़नेस
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 517.63 अरब डॉलर पहुंचा
नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर 517.63 अरब डॉलर पहुंच गया है। इसमें 10 से 17 जुलाई के मध्य 1.27 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
मुद्रा बाजार के जानकारों के मुताबिक लॉक डाउन के बाद शेयर बाजार में लगातार तेजी, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) द्वारा भारतीय बाजार के शेयर और इक्विटी में निवेश तथा सरकार के सकारात्मक रुख से लगातार चौथे हफ्ते यह तेजी बरकरार है।
उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 3.11 डालर की वृद्धि दर्ज की गई थी और आर्य 10 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 516.36 अरब डॉलर के पास था। (एजेंसी, हि.स.)