Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य
देश में कोरोना वायरस से चौथी मौत, पॉजिटिव मामले 167

नई दिल्ली । कोरोना वायरस (COVID-19) से भारत में एक और शख्स की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। मरने वाले शख्स की उम्र 70 साल थी और वह पंजाब का रहने वाला था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से देश में चौथी मौत की जानकारी दी है।
भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले 167 हैं। जिसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं। देश में कोरोना से तीन लोगों की पहले ही मोत हो गई थी। पंजाब से पहले दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में एक-एक शख्स की मौत हो चुकी है। कोरोना से मरने वाले चारों लोगों की उम्र 60 के पार थी। देश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधित करने वाले हैं।