कोरोना का बढ़ता जा रहा प्रकोप, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 324
नयी दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मरीजों के जो आंकड़े एक-दो की संख्या में बढ़ते थे, वह अब एक साथ ही 5 से 6 बढ़ रहे हैं। अभी खबर लिखने के समय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस संख्या में बेतहासा वृद्धि हुई है।
बता दें कि कोरोना वायरस के 60 से अधिक नये मामले शनिवार को सामने आने के साथ यह संख्या बढ़ कर 315 हो गई थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने शनिवार को देर रात कहा था कि 21 मार्च को देश में अबतक सत्यापित मामलों की कुल संख्या 315 हो गयी है जिनमें विदेश नागरिक भी हैं। लेकिन, रविवार सुबह अचनाक यह संख्या बढ़कर 324 हो गई।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बयान में कहा कि 21 मार्च शाम छह बजे को सार्स को वी 2 को लेकर 16021 व्यक्तियों के कुल 16911 नमूनों का परीक्षण किया गया । ’’
इस बीच, कई राज्यों ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है। देश में रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू है।