कोरोना वायरस के कारण बर्लिन फॉर्मूला ई ग्रैंड प्रिक्स स्थगित
पेरिस। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रसार के कारण आगामी बर्लिन फॉर्मूला ई ग्रैंड प्रिक्स को स्थगित कर दिया है। बर्लिन फॉर्मूला ई ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन 21 जून को होना था। यह फार्मूला ई सीरीज की पांचवीं रेस है जिसे विश्व भर में फैली इस महामारी के कारण स्थगित या रद्द कर दिया गया है। इससे पहले रोम, पेरिस, सोल और जकार्ता में होने वाली रेस को रद्द कर दिया गया था।
आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये विश्व भर में सरकारों द्वारा कड़े उपाय जारी रखने के कारण फार्मूला ई ने एफआईए (विश्व मोटरस्पोर्ट्स संस्था) के साथ मिलकर जून के आखिर तक सत्र को निलंबित करने का फैसला किया।’’
बयान में आगे कहा गया कि फॉर्मूला ई जल्द से जल्द रेस का आयोजन कराना चाहता है, लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता कर्मचारियों,भागीदारों, ड्राइवरों और प्रशंसकों के साथ- साथ पूरे फॉर्मूला ई समुदाय और जिन शहरों में रेस का आयोजन होना है, वहां के नागरिकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखना है। (एजेंसी, हि.स.)