Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

कोरोना टेस्टिंग बढ़ानी है तो आईसीएमआर अपना गाइडलाइंस बदले : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि अगर टेस्टिंग बढ़ानी है तो आईसीएमआर अपना गाइडलाइंस बदले। हम आईसीएमआर की गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं। आईसीएमआर की शर्तों के आधार पर ही टेस्ट हो सकते हैं, सभी सरकारें उन शर्तों को मानने के लिए बाध्य हैं।

जैन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार और आईसीएमआर से कह दीजिए कि सभी लोगों के लिए टेस्ट ओपन कर दें ताकि जो टेस्ट करवाना चाहें वो करवा लें। लेकिन ओपन टेस्ट कराने से एक दिक्कत यह भी होगी कि बीमार लोग कम टेस्ट कराएंगे और सशंकित लोग ज्यादा आ जाएंगे। हो सकता है एक दिन में 1 लाख लोग टेस्ट कराने पहुंच जाएं, ऐसे में आपका नंबर एक महीने बाद ही आएगा।

वहीं, आम आदमी पार्टी (आम) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र सरकार से टेस्टिंग को लेकर आईसीएमआर की गाइडलाइंस बदलने की मांग उठाई है। उन्होंने केंद्र से अपील करते हुए कहा कि बीमारी का सरकारीकरण बंद हो। केंद्र सरकार आईसीएमआर की गाइडलाइंस बदले। किसी भी व्यक्ति को कोरोना जांच कराने की छूट होनी चाहिए। राज्यों को अधिक से अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई जाए और देशभर में लैब्स को जांच के लाइसेंस दिए जाएं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close