कोरोना से माइक्रोसाफ्ट के ‘क्लाउड’ बिज़नेस में इज़ाफ़ा
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते माइक्रोसाफट क्लाउड बिज़नेस में अप्रैल-जून तिमाही में अप्रत्याशित इज़ाफ़ा हुआ है. माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि कोरोना महामारी से उसके एक फ़्लैगशिप प्रोडेक्ट ‘क्लाउड कम्प्यूटिंग’ में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. ‘स्टे एट होम’ के अंतर्गत काम करने से ई-मेल और वीडियो कांफ्रेंसिंग की मांग बढ़ी है.
इससे कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में प्रति शेयर में 1.46 डालर अर्थात 11.2 अरब डालर का इज़ाफ़ा हुआ है. इस तिमाही में उसके राजस्व में तेरह प्रतिशत अर्थात 36.5 अरब डालर की वृद्धि हुई है. इसके बावजूद कंपनी के एक दूसरे प्रोडेक्ट लिंक्ड इन को क्षति हुई है. इसके चलते वह एक हज़ार अर्थात छह प्रतिशत स्टाफ़ की छँटनी कर रहे है.
महामारी से माइक्रोसाफट के अन्य उत्पादों जैसे एक्स बाक्स गेम्स को क्षति हुई है. कंपनी ने यह भी कहा है कि कमर्शियल क्लाउड कंप्यूटिंग से इस मद में उसका सालाना बिज़नेस पहली बार 50 अरब डालर को पार कर गया है. (एजेंसी, हि.स.)