कोरोना से मुक्ति में विश्व का एकजुट नहीं होना बेहद दु:खद-मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिये पूरे विश्व का एकजुट नहीं होना बेहद दु:खद है।
मायावती ने रविवार को ट्वीट किया कि कोरोना वायरस की विश्व महामारी से तत्परता से लड़ने के लिए दुनिया में हर जगह खूनी लड़ाई, संघर्ष रोकने सम्बंधी संकल्प पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा दो माह के विमर्श के बाद भी सहमत नहीं होना अति-दुःखद है। मायावती ने कहा कि यह साबित करता है कि कोविड से मुक्ति के मामले में विश्व अभी भी एकजुट नहीं है।
दरअसल गत दिसम्बर में चीन के वुहान शहर में सबसे पहले सामने आये कोरोना से दुनियाभर में अब तक लाखों लोगों की मौत और लाखों लोगों के संक्रमित होने के मामले में कई सप्ताह बातचीत करने के बावजूद 15 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस संकट पर अब तक कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया है। इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर महामारी से निपटने में अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)