कोरोना के कोहराम में जदयू का चुनावी पोस्टर जारी, लिखा- हां मैं नीतीश कुमार हूं
पटना। एक तरफ बिहार कोरोना महामारी से जुझ रहा है। लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मगर ऐसे हालात में भी बिहार के नेताओं को अपने चुनाव की पड़ी है किसी के जान की इनकी नजरों में कोई कीमत नहीं है। तभी तो सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पोस्टर जारी करते हुए जदयू ने उस पोस्टर पर लिखा है – ‘हां मैं नीतीश कुमार हूं’ । आखिर इस तरह पोस्टर पर लिखकर क्या जताना चाहती है जदयू ?
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू लगातार तैयारी में जुटी है। वर्चुअल मीटिंग के बाद अब ऑनलाइन पोस्टर भी जारी कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू ने ऑनलाइन चुनावी पोस्टर जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर जनता तक पहुंचने के लिए इस बार नया स्लोगन गढ़ा गया है। पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है कि विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, मैं उसकी ही कतार में हूं, बिहार के विकास में, मैं छोटा सा भागीदार हूं… हां मैं नीतीश कुमार हूं। (एजेंसी, हि.स.)