कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने आरोग्य सेतु ऐप का प्रभावी रूप से करें प्रयोग : केंद्र सरकार
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने सभी आफिसियल औऱ नान-आफिसियल कर्मचारियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। सभी सरकारी अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन करने की बात कही गई है ताकि कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती चेन को तोड़ा जा सके।
बुधवार को केंद्रीय कार्मिक व पेंशन मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी.जयंती ने सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों, आटोनोमस, संवैधानिक संस्थाएं औऱ गैरसरकारी संस्थाओं आदि को यह दिशा-निर्देश जारी किया है। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि घर से आफिस के लिए निकलते समय सभी आरोग्य सेतु ऐप पर अपना स्टेटस जरूर देखें और जब सेफ या लो रिस्क दिखाई दे, तभी आगे का कोई निर्णय लें। जब आरोग्य सेतु ऐप माडरेट या फिर हाई रिस्क दिखाए तो ऐसी स्थिति में सभी अधिकारी और कर्मचारी आफिस न आएं और अपने को कम से कम 14 दिन तक क्वारंटीन में रखें।