कोरोना प्रकोप : आंध्र प्रदेश में 58 नए मामले दर्ज, अब तक 33 की मौत
अमरावती (आंध्र प्रदेश) । राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे राज्य में अब तक कोरोना प्रभावितों की संख्या 1583 हो गयी गई है। राज्य में अब तक उपचार के पश्चात 488 लोगों का विभिन्न अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक इलाज के दौरान 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिला करनूल है। यहां पिछले 24 घंटे में 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए है। अब जिले में कोरोना संक्रमण प्रभावितों की संख्या 466 हो गई है। करनूल के जिलाधीश ने बताया है कि 379 रोगियों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और अब तक 77 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के मामले में प्रभावित गुंटूर जिले में 11 नए मामले दर्ज किए गये। यहां अब तक संक्रमण के कुल मामले 319 हो गए हैं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में अभी 196 लोगों को इलाज चल रहा है, जबकि 115 लोगों को उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।