कोपा इटालिया फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 12 जून से
रोम। कोपा इटालिया फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 12 जून से शुरू होंगे और इसका फाइनल 17 जून को खेला जाएगा। इटली के खेल मंत्री विंसेंजो स्पाडाफोरा ने इसकी पुष्टि की।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के पहले लेग में फरवरी में एसी मिलान ने सेन सिरो में जुवेंटस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था जबकि नेपोली ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया था। लेकिन इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था। देश में इसी महीने ही लॉकडाउन में ढील दी गई है।
नए कलैंडर के अनुसार, 12 जून को जुवेंटस का सामना एसी मिलान से जबकि इसके अगले दिन नपोली का सामना इंटर मिलान से होगा। कोपा इटालिया का फाइनल 17 जून को खेला जाएगा। वहीं, सेरी-ए लीग के मैच 20 जून से फिर से शुरू होंगे।
बता दें कि इटली में अब तक कोरोना वायरस से 2.34 लाख लोग संक्रमित हुए हैं,जबकि 1.62 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 33 हजार 689 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)