CM योगी के फरमान का खौफ, दस बजे से पहले ही कार्यालयों में हो गई सफाई
बहराइच, 28 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान का खौफ सरकारी कार्यालयों में दिखाई दे रहा है। कार्यालयों में सुबह से ही सफाई लेकर कर्मचारी जुटे रहे। वहीं दस बजे तक कार्यालयों में सारे पटलों पर काम भी शुरु हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों सरकारी कार्यालयों में सुबह दस बजे से बैठकर अफसरों और कर्मचारियों को काम करने के निर्देश दिए थे। सीएम के आदेश का असर सरकारी कार्यालयों में साफ नजर आया। विकास भवन में सुबह से ही कर्मचारी सफाई के लिए जुट गए थे। वहीं सुबह दस बजे तक सभी कार्यालयों में कर्मचारी और अधिकारी अपनी-अपनी कुर्सी पर जम गए। सुबह से ही मेजों पर फाइलों को निपटाने का काम तेज कर दिया गया था। कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों में भी कर्मचारी सुबह दस बजे से ही सफाई करने के लिए लग गए थे।
ये भी पढ़े : नवरात्र पर्व को लेकर तैयारियां पूरी, सज गए देवी मंदिर
कार्यालय में पान और गुटखा के प्रतिबंधित होने की सूचनाएं भी लगा दी गई थी। समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, डीआईओएस, एसपी कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में भी सुबह ही रौनक नजर आ रही थी। जबकि पहले देर सवेर आने की अफसरों की आदत भी बदलती हुई देखी गई।