CM के आदेश के बाद , थानों में पुलिस कर्मियों ने खुद हाथों में झाड़ू उठाकर की सफाई .
Uttar Pradesh.कानपुर, 24 मार्च= उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि सभी पुलिस थानों में पुलिस कर्मी खुद साफ-सफाई करेंगे। मुख्यमंत्री का हुक्म हुक्मरानों पर ऐसा दिखा कि शुक्रवार को जनपद के सभी थानों मे दिखाई दिया। मुख्यमंत्री के फरमान के चलते थानों में पुलिस कर्मियों ने खुद हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई की।
कानपुर कोतवाली वा महिला थाने के पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए खुद अपने हाथों में झाड़ू उठाई और थाने के हर कोने को साफ कर चमकाया। इस अभियान में महिला पुलिस कर्मियों ने भी खुद को पीछे नहीं रखा और उन्होंने भी साफ-सफाई की।
ये भी पढ़े : मंदिर के पुजारी को डाक्टर ने पीटा, इलाके में तनाव की स्थिति.
कोतवाली, बिधनू, महिला थाना के साथ जनपद के सभी 44 थानों व सम्बधिंत चौकियों में पुलिस कर्मियों द्वारा सफाई करते देखें गए। कोतवाली थाने के डिप्टी एसपी राजेंद्र धर द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत पूरे जनपद की सभी थाने चौकी में सफाई अभियान चलाया गया है।