CM योगी ने की रामपुर रेल हादसे में घायलों को मुआवजे की घोषणा
रामपुर, 15 अप्रैल= उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर रेल हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार तथा मामूली घायलों को 25 हजार आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को आर्थिक सहायता देने के लिए स्वतंत्र राज्यमंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह को घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को मॉनिटरिंग के आदेश दिए हैं।
राजरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे हुए बेपटरी, कई घायल
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। यह हादसा कोसीपुल के पास हुई। हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर मेडिकल की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
CM योगी ने दिए रामपुर ट्रेन हादसे में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश
राज्यमंत्री बलदेव ने घटना स्थल का जायजा लिया और प्रशासनिक अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। जबकि उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने इस हादसे की जांच एटीएस को सौंपी है।