Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

CM बिप्लब देब की नजर में ‘सुंदर’ नहीं हैं डायना हेडन , तो ऐश्वर्या को कहा ………..

अगरतला (ईएमएस)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने 21 साल पहले डायना हेडन को मिस वर्ल्ड का खिताब दिए जाने पर सवाल उठा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सौंदर्य प्रतियोगिताओं को फर्जी बताते हुए बिप्लब ने कहा उन्हें हेडन को खिताब देने के पीछे तर्क समझ में नहीं आए। हालांकि, उन्होंने बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह सही मायने में भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं।

उन्होंने कहा हम महिलाओं को लक्ष्मी और सरस्वती की तरह देवी मानते हैं। ऐश्वर्या राय भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह मिस वर्ल्ड बनीं, ठीक है लेकिन मुझे डायना हेडन की सुंदरता समझ में नहीं आती। उन्होंने कहा कि भारत ने लगातार पांच साल मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह खिताब डायना को मिलना चाहिए था।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने इंटरनेट को महाभारत के समय से मौजूद होने की बात की थी, जिस पर उनकी काफी खिंचाई हुई थी। उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय महिलाएं पुराने समय में कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल नहीं करती थीं। भारतीय बाल धोते समय शैंपू का नहीं, मेथी का इस्तेमाल करते थे और नहाने के लिए मिट्टी का। उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिताओं के आयोजकों को इंटरनेशनल मार्केटिंग माफिया बताया जिन्होंने एक देश में बड़ा मार्केट देखा है। उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में एक ब्यूटी पार्लर है। दिलचस्प बात यह है कि बिप्लब का यह बयान तब आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं से बयानों को लेकर सावधान रहने के लिए कहा है और कोई भी गैरजिम्मेदाराना बयान न देने के लिए कहा है।

जाने डायना हेडन के बारे में ……….

डायना हेडन ने लंबे अरसे से लाइमलाइट से दूरी बना रखी है. 1997 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद इसी साल उन्होंने मिस वर्ल्ड का टाइटल अपने नाम किया. डायना मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं. उनसे पहले ये ताज रीता फारिया और ऐश्वर्या राय के सिर सजा था.

डायना हेडन 2008 में रियलिटी शो बिग बॉस-2 का हिस्सा बनी थीं. शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. डायना का जन्म हैदराबाद में हुआ था. वे एंग्लो-इंडियन क्रिश्चियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने लंदन के इंस्टिट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. फिल्म तेजाब से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था. वे फिल्म ‘अब बस’ में भी नजर आईं.

बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत करने से पहले डायना ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ काम किया था. इसके बार उन्होंने एक कंपनी में PR ऑफिसर का काम किया.उन्होंने A Beautiful Guide नाम की एक किताब भी लिखी है. जिसमें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और कॉन्फिडेंस बढ़ाने जैसे टिप्स दिए गए हैं. डायना ने 2013 में लॉस वेगास के कॉलिन जिक से शादी की थी. 2016 में डायना ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. 

Related Articles

Back to top button
Close