उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

CM योगी के नाम से फेसबुक पर डाली गई झूठी पोस्ट !

लखनऊ, 21 जून = मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट पोस्ट करने के मामले में राज्य सरकार ने बुधवार को साफ किया कि यह पोस्ट पूरी तरह असत्य और आधारहीन है, जिसका मुख्यमंत्री से कोई लेना-देना नहीं है। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि सरकार द्वारा फेसबुक से सम्पर्क किये जाने के बाद सम्बन्धित पोस्ट को अकाउंट से हटा दिया गया है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट से की गई इस पोस्ट पर राज्य सरकार ने बेहद गम्भीर रुख अपनाया है। प्रकरण की छानबीन में पता चला कि यह पोस्ट असम राज्य से पोस्ट हुई थी, जिस पर वहां की पुलिस से तत्काल सम्पर्क कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया है।

योग दिवस पर सपा ने निकाली साइकिल यात्रा

पुलिस महानिरीक्षक असम ने उत्तर प्रदेश सरकार को जानकारी दी है कि पनबजार में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध समाज में कटुता और वैमनस्य बढ़ाने के लिए आईपीसी की धारा 153(ए) के तहत अभियोग संख्या-332/17 दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Close