मराठवाड़ा में टेस्टिंग संख्या बढ़ाना जरुरी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया निर्देश , वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड परिस्थिति की समीक्षा
मुंबई.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मराठवाड़ा में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना बहुत जरुरी है.मुख्यमंत्री शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मराठवाड़ा में कोविड परिस्थिति की समीक्षा की.
अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाया जाना चाहिए. जिनका एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आया है और लक्षण है उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाना जरुरी है.उनका दो स्वाब लिया जाय. समीक्षा बैठक में उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, सार्वजनिक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन जैसे देश में अब लक्षण नहीं दिखने लेकिन पॉजिटिव मरीजों का इलाज घर पर ही हो रहा है. लेकिन उनकी हर रोज देखभाल की जाती है. उन्हें तकलीफ होने पर अस्पताल में दाखिल कराया जाता है. अपने यहां होम आईसोलेशन एवं होम क्वारंटाइन अलग ढंग से लिया जाता है. होम क्वारंटाइन किए गए को घर जाने देते हैं.लेकिन लक्षण नहीं दिखने वाले लोग बाहर घूमने लगते हैं जिसकी वजह से दूसरे तक वायरस पहुंच जाता है.मास्क की सख्ती जरूरी है.