मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय ,मध्य रेलवे चलाएगी 4 और विशेष ट्रेनें
मुंबई. मध्य रेलवे 4 और विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.एलटीटी-कामाख्या एसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन कामाख्या से 15 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और तीसरे दिन एलटीटी पहुंचेगी.02519 एसी विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार एलटीटी से चलेगी और तीसरे दिन कामाख्या पहुंचेगी.
पुणे- हावड़ा दुरंतो द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन हावड़ा से 15 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलेगी और अगले दिन पुणे पहुंचेगी.02221 दुरंतो विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को पुणे से चलेगी और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी.
पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक विशेष 16 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी और अगले दिन पुणे पहुंचेगी.
02493 एसी विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से पुणे से प्रत्येक रविवार को रवाना होगी और अगले दिन हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.पुणे- हज़रत निज़ामुद्दीन दुरंतो द्वि-साप्ताहिक विशेष हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 15 अक्टूबर से चलेगी और अगले दिन पुणे पहुंचेगी.02263 दुरंतो विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुणे से रवाना होगी और अगले दिन हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.
मुंबई-हज़ूर साहिब नांदेड़ के हाल्ट में परिवर्तन
रेलवे ने 01141/01142 सीएसएमटी-हजूर साहिब नांदेड़ के हाल्ट में भी परिवर्तन किए हैं. ट्रेन नागरसोल अप एवं डाउन दिशा में नहीं रुकेगी और 01142 केवल अप दिशा में मनवथ रोड स्टेशन पर रुकेगी.02519, 02493 एसी विशेष,0222 02263 दुरंतो विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग 13 अक्टूबर से सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी.केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति होगी.