नई दिल्ली, 18 जनवरी = केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को उत्तर रेलवे के यमुना नगर (हरियाणा) स्थित जगाधरी वर्कशॉप के वर्क्स मैनेजर को रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त अधिकारी के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर पीसी एक्ट, 1988 की धारा 7 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता को रेलवे वैगन की मरम्मत करने के तीन अलग-अलग ठेके महकमे द्वारा दिए गए थे। इनमें से दो ठेके के कार्य पूरी तरह से निष्पादित कर दिए गए थे और एक कार्य आंशिक रूप से निष्पादित हो पाया था। कार्य निष्पादन के आधार पर उसने बिल बनाकर दिए। आरोप है कि उक्त वर्क्स मैनेजर ने ठेकेदार से उन बिलों को पास करने के एवज में दो फीसद रिश्वत की मांग की, जो तकरीबन 17 हजार 340 रुपए थी। रिश्वत की राशि नहीं देने पर बिल पास नहीं करने की धमकी भी दी।
उपरोक्त शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी वर्क्स मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए वर्क्स मैनेजर को गुरुवार को पंचकूला स्थित सीबीआई के विशेष जज की अदालत में पेश किया जाएगा।