Home Sliderखबरेबिज़नेस
CBI ने 2240 करोड़ के बैंक घोटाले में 4 को किया गिरफ्तार.
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हिस)। सीबीआई ने बैंकों के साथ 2240 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करनेवाली दिल्ली की फर्म और उसके चार निदेशकों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि इन आरोपियों ने 100 से ज्यादा खोखा कंपनियां बनाकर बैंकों से धोखाधड़ी की है। इस फर्म ने 376 करोड़ रुपये गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजे। इन लोगों ने 6 बैंकों को चूना लगाया। इन फर्जी कंपनियों के द्वारा सिंगापुर, हांगकांग, दुबई, इंडोनेशिया, घाना और चीन करोड़ों रुपये भेजे गए।
एक्सबीआरएल मोड में वित्तीय परिणाम फाइल करें कंपनियां- बीएसई
इन आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।