Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

‘ब्लैक लाइव्स मैटर‘ आंदोलन के समर्थन में घुटने के बल बैठे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

साउथैम्पटन. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच के दौरान ‘ब्लैक लाइव्स मैटर‘ आंदोलन का समर्थन किया. खिलाड़ियों का साथ अंपायर ने भी दिया.

तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ रोस बाउल स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर घुटने के बल बैठे. सभी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर‘ आंदोलन का समर्थन किया. दोनों टीमों ने अपनी जर्सी की कॉलर पर ब्लैक लाइव्स मैटर का ‘लोगो’ पहन रखा था.

हाल ही में अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ. इसके बाद फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा खेल जगत के सभी खिलाड़ियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का समर्थन किया.

गौरतलब है दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी की वजह से क्रिकेट समेत सभी खेल टूर्नामेंट रोक दिए गए थे. लेकिन 117 दिनों के बाद कई सारे बदलावों के बीच इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के साथ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज का आगाज किया. इस दौरान कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं और मैच भी खाली स्टेडियम में दर्शकों के बगैर खेला जा रहा है. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close