Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
BJP सांसद नरसिम्हा राव की कार ने 2 महिलाओं को कुचला , 1 की मौत
![](https://www.kbn10news.com/wp-content/uploads/2018/08/kbn-10-RoV_car.jpg)
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में आज शाम भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव की कार से टक्कर लगने के कारण एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल एक अन्य महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति स्थिर बतायी गयी है. उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग सुरक्षित हैं.
रेलवे ने उठाया यह बड़ा कदम , जाने इससे आप को क्या होगा फायदा ……
पुलिस ने बताया कि राज्यसभा सदस्य प्रकाशम जिले से विजयवाड़ा की ओर जा रहे थे. उसी समय कोलानुकोंडा गांव में दो महिलाओं ने अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गयी.