बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 708.68 अंक और 2.07 पीसदी की गिरावट के साथ 33,538.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 214.15 अंक और 2.12 फीसदी टूटकर 9,902.00 के स्तर पर बंद हुआ।
\कारोबार के अंत में निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। वहीं, बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है, जबकि रियल्टी में 1.77 फीसदी और एफएमसीजी व आईटी में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है। इसके साथ ही पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 3.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
इसके अलावा सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं, एसबीआई में 6 फीसदी गिरावट रही है, जबकि सनफार्मा, मारुति, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स हैं। हालांकि, इंडसइंड बैंक में 4.5 फीसदी तेजी रही है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले में भी तेजी रही है।
उल्लेखनीय है कि इसके एक दिन पहले सेंसेक्स 290 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। डाउ जोंस 282 अंक कमजोर होकर बंद हुआ, जबकि नैसडेक पहली बार 10 हजार के पार बंद हुआ। लेकिन, आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है। (एजेंसी, हि.स.)