स्पोर्ट्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिनी में वेस्टइंडीज को 53 रनों से हराया

एंटीगुआ । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 53 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। श्रृंखला का पहला मैच वेस्टइंडीज ने एक रन से जीता था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 47.2 ओवरों में 138 रनों पर सिमट गई।

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और चौथे ही ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं। 6 रनों के कुल स्कोर पर शिखा पांडेय ने सलामी बल्लेबाज स्टेकी अन किंग को पवेलियन भेजा। इसके बाद 15 रन बनाने के बाद नताशा मैकलिन भी चलती बनीं। वेस्टइंडीज की तरफ से शेमाइन कैम्पबेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। कप्तान स्टेफनी टेलर ने 20 रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़,पूनम यादव ,दीप्ति शर्मा ने दो-दो और झूलन गोस्वामी व शिखा पांडेय ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले, इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से पूनम राउत ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। राउत के अलावा कप्तान मिताली राज ने 40 और हरमनप्रीत कौर ने 46 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की तरफ से आलियाह एलिन,एफी फ्लेचर ने दो-दो व शाबिका गजनबी व श्रेनेटा ग्रिमोंड ने 1-1 विकेट लिया। हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close