बजाज ऑटो की बिक्री जून में 31 फीसदी घटकर रही 2,78,097 इकाई
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की जून महीने में कुल बिक्री 31 फीसदी घटकर 2,78,097 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,04,624 इकाई थी। कंपनी ने ये जानकारी गुरुवार को दी।
बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि जून महीने में घरेलू बिक्री 34 फीसदी घटकर 1,51,189 इकाई रह गई है, जोकि एक साल पहले की समान महीने में 2,29,225 इकाई थी। वहीं, कंपनी ने बताया कि दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जून में 27 फीसदी घटकर 2,55,122 इकाई रही, जोकि एक साल पहले की समान महीने में 3,51,291 इकाई थी।
कंपनी ने नियामक को बताया कि इसी तरह दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 26 फीसदी की कमी रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 57 फीसदी की गिरावट आई है। बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात 28 फीसदी गिरावट के साथ 1,26,908 इकाई रहा। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2020 को समाप्त पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान उसकी कुल बिक्री 64 फीसदी घटकर 4,43,103 इकाई रह गई है। (एजेंसी, हि.स.)