Home Sliderखबरेबिज़नेस

बजाज ऑटो का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 60.92 प्रतिशत गिरा

नई दिल्ली। देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने कहा कि वित्त वर्ष 2020 -21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान उसका शुद्ध लाभ 60.92 प्रतिशत गिरकर 395.91 करोड़ रह गया है। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,012.17 करोड़ रुपये था ।

घरेलू शेयर बाजार की फाइलिंग में बुधवार को भेजी सूचना में बजाज ऑटो ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 60.29 प्रतिशत घटकर 3,079.24 करोड़ रुपये रह गई, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 7,755.82 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का वाहन बिक्री का आंकड़ा घटकर 4,43,103 इकाई पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 12,47,174 वाहन बेचे थे।

कंप़नी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 कोविड-19 महामारी की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण है। लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के चलते आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हुई। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close