डोनाल्ड ट्रंप को भाया सोशल मीडिया पर बाहुबली का यह वीडियो, किया रीट्वीट
नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एडिटिंग करके बाहुबली फिल्म के बाहुबली किरदार पर डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा लगाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति को यह वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से इसे रीट्वीट भी कर दिया। इसके बाद तो वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
इस वीडियो को डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से जोड़ा गया है। वीडियो में जशोदाबेन के चेहरे का भी इस्तेमाल किया गया है लेकिन क्या किसी ने ध्यान दिया है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या दिखाया गया है?
पूरे वीडियो में पीएम मोदी के चेहरे की हल्की सी झलक ही दिखाई देती है। एक मिनट इक्कीस सेकेंड के इस वीडियो 45वें सेकेंड के हिस्से दो देखिए तो उसमें एक जगह जशोदाबेन और पीएम मोदी का चेहरा नजर आएगा।
यहां देखें वीडियो-
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1231345462793441280?s=20
गाने के ऑरिजनल वीडियो से जब हमने सीन को मैच किया तो उसमें फिल्म की किरदार शिवगामी देवी पर पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन का चेहरा लगाया है तो वहीं पीएम मोदी के लिए जिस किरदार का इस्तेमाल किया है, वह दरअसल, फिल्म में कोई खास आदमी नहीं है। वह न हीरो है, न विलेन। दरअसल, फिल्म दिखाए गए एक साधारण सेवक के ऊपर पीएम मोदी का चेहरा लगाया गया है।
एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप बाहुबली और दूसरी और पीएम मोदी एक साधारण सेवक! क्या इस वीडियो को शेयर करना ट्रंप की कूटनीति का हिस्सा माना जाए?