एथलीटों की मदद करने के लिए शिवम ठाकुर ने अपनी यादगार चीजों को नीलाम करने का फैसला लिया
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय शूटर शिवम ठाकुर ने कोरोना वायरस महामारी में एथलीटों की मदद करने के लिए अपनी यादगार चीजों को नीलाम करने का फैसला किया है। शिवम इससे पहले भी इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी तीन साल की सैलरी का 60% दान में देने का फैसला कर चुके हैं।
शिवम शूटिंग करने से पहले एक राज्यस्तरीय क्रिकेटर थे और उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी अपनी बहुत सी यादगार चीजों को नीलाम करने का फैसला किया है। शिवम ने बताया, ‘मैं अपनी केरल अंडर -19 की किट, हार्दिक पंड्या द्वारा दिए गए पैड, दिल्ली की टीम के लिए खेलते वक्त मिले कपड़े और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल कैंप की जर्सी नीलाम कर रहा हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं यह फैसला इसलिए कर रहा हूं। क्यूंकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुझे बहुत फिक्र होती है, अगर मैं इस छोटे से कदम से देश की मदद कर पाऊंगा तो मैं अपने आप को देश का वीर समझूंगा।’
उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं खिलाड़ियों के लिए कुछ भी कर सकता हूं और मुझे अपने देश से इतना ही प्यार है जितना मुझे अपने मां-बाप से है। मुझे मेरे देश ने और खिलाड़ियों ने इस काबिल बनाया है और आज मेरा फर्ज है कि मैं भी देश की मदद करूं।’
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते भारत में 96 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इसके चलते तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरी दुनिया में इस महामारी के चलते 47 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं और करीब तीन लाख 15 हजार लोग इसके चलते मौत का शिकार बन चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)