सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें तीन मई तक रद्द
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देश मे दूसरे चरण की पूर्णबंदी (लॉकडाउन) की घोषणा के साथ ही सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तीन मई तक रद्द कर दिया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा ‘सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन तीन मई की रात 11.59 मिनट तक के लिए निलंबित किया जाता है।’
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 25 मार्च से 14 अप्रैल (21 दिन) लॉकडाउन की घोषणा की थी, इसे बढ़ाकर अब तीन मई कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तीन मई (19 दिन) तक के लिए सभी नियमित यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया है। इस दौरान मौजूदा व्यवस्था की तरह विशेष यात्री उड़ानों और कार्गों उड़ानों का परिचालन जारी रहेगा।