Home Sliderखबरेविदेश
अफगानिस्तान में संघर्ष के दौरान तीन जवान और 18 आतंकियों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के कुंडुज प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकवादी समूह तालिबान के बीच हुए संघर्ष में तीन जवानों और 18 आतंकवादियों की मौत हो गई।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने राइफल और मशीनगन के साथ कलाय-ए-जल जिले में रविवार रात हमला किया जिसके बाद उनके और सुरक्षा बलों के बीच भीषण संघर्ष हुआ।
आतंकवादियों ने जिले के कार्यालय की इमारतों और मुख्यालयों में घुसने की कोशिश की लेकिन वहां तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर दिया।
बयान के अनुसार संघर्ष में आठ आतंकवादी घायल भी हुए हैं। मारे गए आतंकवादियों में एक स्थानीय तालिबान डिवीजनल कमांडर कुरैशी भी शामिल है। इस प्रांत में लंबे समय से तालिबान और सुरक्षा बलों के बीच भीषण संघर्ष होता रहा है।