Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य
पालघर – धामनी डैम से 28k क्युसेक पानी गया छोड़ा || सूर्या नदी में बढ़ा पानी का स्तर ||प्रशासन ने एलर्ट किया जारी
पालघर : मुंबई से सटे पालघर जिले में आज सुबह से हुई मूसलाधार बारिश से जहाँ जीवन अस्तव्यस्त हो गया , वही दूसरी तरफ मूसलाधार बारिश से सूर्या प्रकल्प का धामनी डैम फूल गया. जिसके बाद इस डैम का 5 दरवाजा खोलकर 28 हजार क्युसेक पानी सूर्या नदी में छोड़ा गया हैं. साथ ही धामनी डैम का सब डैम कवडास भी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. जिसके कारण सूर्या नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।
देखें विडियों ………..
सूर्या नदी में बढे पानी के स्तर को देखते हुए सूर्या नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव में एलर्ट जारी किया गया है,ताकि अगर कही बाढ़ की स्तिथि निर्माण होती है तो ऐसी अप्ताकालिन प्रस्तिथि में आसानी से निपटा जासके और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जासके .