Home Sliderखबरेमध्यप्रदेशराज्य

महाराष्ट्र – अब रात 10 बजे तक खुलेंगे होटल ,मॉल में भी शॉपिंग शुरू

मुंबई -15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई के लोगों को ठाकरे सरकार ने ख़ास गिफ्ट दिए हैं. जिसके तहत कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों को रविवार से लोकल ट्रेन में सफ़र करने की अनुमति रहेगी. इसके लिए सरकार ने यूनिवर्सल पास जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. वहीं राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और मॉल को भी शुरू करने की घोषणा कर दी गई है.

मॉल में वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को जाने की अनुमति होगी. होटल रात 10 बजे तक खुला रहेगा. खुली जगहों पर होने वाली शादियां में 200 लोगों के भाग लेने की अनुमति होगी. वहीं हॉल में कुल क्षमता की 50 प्रतिशत लोग शादी समारोह में भाग ले सकेंगे. निजी कार्यालय में 24 घंटे काम जारी रखने की अनुमति दी गई है. हालांकि सिनेमाघर, थिएटर और पूजा स्थल अगली सूचना तक बंद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button
Close