खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

सोना पहनने के शौक ने करवाई हत्या, सोशल मिडिया ने हत्यारों को पहुंचाया जेल .

संवाददाता भायंदर = डेढ़ महीना पहले काशीमीरा में हत्या कर फेंका गया बांद्रा के पान विक्रेता शिवप्रसाद चौरसिया के पुत्र शिवशंकर उर्फ निक्कू के शव की गुत्थी ठाणे ग्रामीण लोकल क्राइम ब्रांच(एलसीबी) ने सुलझा ली है।पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 युवकों को बिहार से गिरफ्तार किया है।यह हत्या लूट के इरादे से की गई थी। 

        अगर आप सोना पहनने के शौक़ीन है तो यह खबर आप के लिए है . कही आप का शौक आप कि हत्य न करवा दे. कुछ इसी प्रकार का यह मामला सामने आया है .जिसे आप खुद ही पढ़ ले एलसीबी की काशीमीरा यूनिट के इंचार्ज एपीआई प्रफुल्ल वाघ ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर को काशीमीरा में हाइवे के किनारे स्तिथ  देवेश पंजाब होटल के पास झाड़ियों में हमें एक युवक का शव मिला था ,किसी ने उसकी हत्या करके उसे इन झाड़ियो में फेक दिया था और यह हत्या सिर कुचलकर की गई थी जिसके कारण इस शव की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था। हमें घटना स्थल से भी कोई सुराग नही मिला था। इस लिए इस शव का पहचान करना हमारे लिए दिन प्रति दिन कठिन होते जा रहा था .

जिसके बाद हमने शव का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया।कुछ दिन बाद पता चला की बांद्रा थाना क्षेत्र से एक युवक लापता है और उस युवक का हुलिया इस शव के साथ मैच कर रही है .जब एलसीबी की एक टीम वहां गई तो शव की पहचान बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर पान बेचने वाले शिवप्रसाद चौरसिया के पुत्र शिवशंकर उर्फ निक्कू (23) के रूप में हुई। निक्कू मुंबई के गिरगांव कुंभारवाडा में दूसरी गल्ली मिस्त्री नामक बिल्डिंग में रहता था।

एपीआई वाघ ने जानकारी देते हुए कहा कि वह 22 नवंबर को रात करीब 8.15 बजे अपने पिता से यह कह कर दुकान से बाहर निकला कि मै नाश्ता करने जा रहा हु ,यह कह कर वह दुकान से बाहर निकल गया .जब हमने दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें हमें निक्कू तीन अज्ञात लोगों के साथ जाता दिखाई दिया। हमने उन फुटेज के फोटो बनवाये और अपने मुखबीरों को सक्रिय कर दिया तब हमें पता चला की तीन में से एक युवक कमलेश साहनी है,जो गौराई पाड़ा नालासोपारा में रहता है। उसे कब्जे में लेकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने निक्कू की हत्या करके उसे लूटने की बात कबूल करली।बाद में उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल बिहार के नरकटिया गंज के के हुनियाँ गांव से रूपेश साह और डुमरिया गांव से मंटू पटेल को गिरफ्तार कर लाया गया।

 दरअसल तीनों आरोपी पहले बांद्रा में ही निक्कू की पान की दूकान के अगल-बगल की बिल्डिंग में वाचमैन थे, इसलिए तीनों निक्कू को जानते थे निक्कू को सोना पहनने का बहुत शौक था, तीनों आरोपियों ने निक्कू मारकर उसे लूटने की एक योजना बनाए जिसके तहत तीनों बांद्रा गये और फोन कर पार्टी करने के बहाने निक्कू को बुलाये और बांद्रा में दो बीयर बार में शराब पिए। फिर वहीं की एक वाइन शॉप से शराब लिए और टैक्सी कर काशीमीरा आये रास्ते में निक्कू की ग्लास में उन्हों ने नशे की गोली मिला दिए था, जिसके कारण निक्कू बेहोस हो गया बेहोशी की हालत में निक्कू की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दिए।उसके बाद उसके गले से सोने के तीन चेन,हाथ से दो अंगूठी और ब्रेसलेट निकालकर फरार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close