Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने जारी किया फरमान , सभी पुलिस स्टेशन एक साथ करे ऑपेरशन

मुंबई : पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने एक फरमान जारी करते हुए कहा की मुंबई के सभी 93 पुलिस स्टेशन एक साथ कॉम्बिंग ऑपेरशनअपराधियों के खिलाफ करवाई करने के आदेश दिया है .

मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के आदेशाअनुसार यह ऑपेरशन पूरी रात किया जाएगा. इस ऑपेरश के दौरान सभी पुलिस स्टेशन को अपने अपने हद में पुराने अपराधियों पर नज़र रखने के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर भी मुंबई पुलिस की नजर रहेगी. मुंबई पुलिस स्टेशन के प्रत्येक पुलिस स्टेशन की हद में उन सभी रिकॉर्ड वाले आरोपियों की तलाश की जाएगी जो किसी भी मामले में पहले आरोपी रहे हैं या फिर फरार है.

विश्वास नागरे पाटील लॉ एंड ऑर्डर अधिकारी किये गए नियुक्त

इस ऑपेरशन के लिए विश्वास नागरे पाटील को लॉ एंड ऑर्डर अधिकारी किये गए नियुक्त किया गया है .और यह ऑपेरशन विश्वास नागरे पाटील के नेतृत्व में पूरे मुंबई में एकसाथ कॉम्बिंग आपरेशन किया जाएगा जिसमे दिन और रात ड्यूटी के सभी अधिकारी शामिल रहेंगे. ज्ञात हो कि मुंबई में सभी 93 पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों को रोका गया है जो बीती रात अपने-अपने पुलिस स्टेशन में गश्त के दौरान इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन में शामिल रहकर मुंबई में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नज़र रखेंगे.

इस काम्बिंग आपरेशन के दौरान जो भी अपराधी  पकड़ा जाएगा उनपर अलग अलग धाराओं के तहत कार्यवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Close