खबरेविदेश

25 जनवरी से 16 मार्च तक घाना में भारत महोत्‍सव.

नई दिल्ली, 13 जनवरी =  घाना में 25 जनवरी से 16 मार्च तक भारत महोत्‍सव आयोजित किया जाएगा। इसमें भारतीय शास्‍त्रीय नृत्‍य, सूफी और लोक गीत-संगीत से जुड़े कार्यक्रम होंगे। इस दौरान सात शास्‍त्रीय नृत्‍य शैलियों को मिलाकर वंदे मातरम गीत का मनोहारी मंचन भी किया जाएगा।

महोत्‍सव के दौरान भारतीय खान-पान के स्टाॉल लगाए जाएंगे तथा योग-ध्‍यान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बेहतरीन भारतीय फिल्में दिखाने की भी तैयारी है। घाना के चार शहरों- अकरा, कुमासी, कैप कोस्‍ट, तकोरादी में ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close