नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले पहले अभ्यास मैच में आखिरी बार कप्तानी करेंगे। धोनी इस मैच में भारत ‘ए’ के कप्तान होंगे।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए हालांकि गिने-चुने दर्शकों के ही पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि प्रशंसकों को दूर रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की उम्मीद है। उच्चतम न्यायालय के बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त करने के बाद इस मैच का आयोजन हो रहा है। इस आदेश के बाद बोर्ड के अधिकांश आला अधिकारी अपने पद पर बने रहने के पात्र नहीं हैं।
इस तरह की खबरें हैं कि बाहर हुए कुछ बोर्ड अधिकारियों ने बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त कुछ इकाइयों को इंग्लैंड श्रृंखला के मैचों की मेजबानी करने से मना करने के लिए मनाने का प्रयास किया। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया हालांकि दो अभ्यास मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। गौरतलब है कि धोनी ने पिछले हफ्ते कप्तानी छोड़ने की घोषणा करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था जिससे विराट कोहली को खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की कमान मिली।