उत्तर प्रदेशखबरेदेश

मोदी की लोकप्रियता से वह इस कदर प्रभावित हुआ की अपने ही खून से बना डाला पेन्टिंग.

बागपत, 09 जनवरी= फिल्म अभिनेताओं के प्रति लोगों की दीवानगी के कई किस्से सामने आये हैं, लेकिन किसी राजनेता के प्रति इस कदर दीवानगी हो कि कोई शख्स अपने खून से उनकी पेन्टिंग बनाये, तो मामला बेहद आश्चर्यजनक लगता है।

जनपद का एक युवक कुछ इसी अन्दाज में इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है और मीडिया सहित आस-पास के क्षेत्र में उसके बेहद चर्चे हैं। थाना खेकड़ा के बड़का गांव निवासी युवक नितिन त्यागी ने इंजेक्शन से अपना खून निकालकर प्रधानमंत्री मोदी की खून से तस्वीर बनाई है। नितिन त्यागी के मुताबिक उसे बचपन से ही पेन्टिंग का शौक था।

धीरे-धीरे पीएम मोदी की कार्यशैली, उनके भाषण का अन्दाज और उनकी लोकप्रियता से वह इस कदर प्रभावित हुआ कि उसने अपने खून से प्रधानमंत्री की तस्वीर बना डाली। उसका कहना है कि वह प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा प्रशंसक है और पेन्ट व दूसरे तरीकों से पेन्टिंग करने में उसे वह अनुभूति नहीं मिलती जो अपने खून से बनाने में मिली। वहीं अपनी इस अनोखी पेन्टिंग की बदौलत वह इलाके में बेहद लोकप्रिय भी हो गया है और लोग उससे मिलने पहुंच रहे हैं। नितिन ने अब प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है। वह प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपने खून से बनायी तस्वीर उपहार स्वरूप देना चाहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close