किसानों को पांच हॉसपावर पर 27 हजार की सब्सिडी .
भिण्ड, 07 जनवरी = प्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री पारस जैन शनिवार को भिण्ड जिले की विधानसभा अटेर के ग्राम फूप में आयोजित जनसंवाद एवं विद्युत समस्या समाधान शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही किसानों की रबी फसलो की सिचाई के लिए ग्रामीण अंचलों में 10 घण्टे बिजली दी जा रही है। साथ ही किसानों को पांच हॉसपावर पर 27 हजार रूपये की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
ऊर्जा मंत्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विद्युत कंपनी के माध्यम से आपकी सरकार आपके द्वार पर पहुंची है। इस व्यवस्था के तहत फूप में जनसंवाद एवं विद्युत समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया है। विद्युत संबंधी सभी समस्याओं का निदान इस शिविर के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष पूर्व बिजली की सुविधा एक बल्व जलाने मात्र थी। अब मप्र सरकार शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे बिजली और ग्रामीण क्षेत्र में 10 घण्टे बिजली की सुविधा प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति गांव छोडकर चला जाता है। उसका बिल संबंधित ट्रांसफार्मर से हटाने की भी सुविधा विद्युत कंपनी उपलब्ध करा रही है। मप्र के साथ भिण्ड जिले में भी ऊर्जा में अमूल चूक परिवर्तन किए जा रहे हैं। जिसमें 40 प्रतिशत बकाया राशि जमा करने पर ट्रांसर्फर बदलने की सुविधा दी जा रही है। मप्र सरकार विकास को आगे बढाने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। जिसमें मप्र के शहरी एवं ग्रामीण अंचलो के साथ भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र में सड़को का जाल बिछाया गया है। साथ ही बिजली व्यवस्था सरकार खरी उतरी है। मप्र सरकार विद्युत उपभोक्ताओं को सेवा देने की दिशा में पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है।