खबरेपश्चिम बंगाल

आयुध फैक्टरी के बोर्ड कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

कोलकाता, 07 जनवरी =  मध्य कोलकाता स्थित आयुध कारखाने के बोर्ड कार्यालय में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। शनिवार दोपहर दो बजे के करीब हाई कोर्ट के पास स्थित आयुध फैक्टरी की बहुमंजिली इमारत की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। खबर मिलते ही दमकल के पांच र्इंजन मौके पर भेजे गये।

दमकल सूत्रों के अनुसार आग आयुध फैक्टरी बोर्ड कार्यालय के सर्वर रूम में लगी और धीरे-धीरे अन्य कमरों में फैलने लगी। इमारत से धुंए का गुबार निकलते देख लोग आतंकित हो उठे। इस बीच आग लगने खबर से इमारत में मौजूद लोग खौफजदा हो उठे और फौरन बाहर निकल आये। दमकल के पांच ईजन की मदद से करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। प्राथमिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close