जगदलपुर, 07 जनवरी = बस्तर विश्व विद्यालय (बविवि) की सेमेस्टर परीक्षाओं की अंतत: समय सारिणी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षाएं 28 जनवरी से 20 फरवरी के मध्य होंगे। सेमेस्टर परीक्षा डेढ़ माह देर से शुरू हो रही है।
परीक्षा के लिए नौ केन्द्र बनाए गए हैं। समय सारिणी बस्तर विवि की वेबसाइट और कालेजों में भेज दिए गए हैं। सेमेस्टर परीक्षाओं में लगभग तीन हजार विद्यार्थी बैठेंगे।
गौरतलब है कि विद्यार्थी सेमेस्टर परीक्षाओं के समय सारिणी का इंतजार कर रहे थे। विद्यार्थियों को तैयारी के लिए 22 दिनों का समय दिया गया है। कुलसचिव एसपी तिवारी ने बताया कि वेबसाइट व कालेजों में समय सारिणी चस्पा कर दी गई है।