खबरेबिहार

बिहार के 10 लाख बेरोजगारों को ऐसे मिलेगा काम.

पटना, 07 जनवरी=  केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सोलर चरखे के जरिये राज्य में 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

खादी भवन में विभागीय समीक्षा के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में पांच करोड़ लोगों को सोलर चरखे के जरिये रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। नवादा जिले के खनवां में सोलर चरखे के प्रयोग की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत खनवां में सोलर चरखे का प्रयोग शुरू किया गया था। सिंह ने बताया कि 1300 घरों वाले इस गांव में 1000 लोगों को सोलर चरखे से रोजगार दिलाने की केंद्र की योजना पर तेजी से काम हो रहा है ।

बिहार सरकार से इस काम में सहयोग की अपील करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि राज्य सरकार का सहयोग प्राप्त हुआ तो सेलम की तरह बिहार को भी टेक्सटाइल हब के रुप में विकसित किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार तत्परता दिखाए तो बिहार में 10 लाख से अधिक लोगों को सोलर चरखे का लाभ दिला सकती है।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी सोलर चरखे का प्रयोग शुरू किया गया है। वहां टूल रूम में 2015-16 में 2370 और 2016-17 में 3284 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। उनके मंत्रालय की ओर से लोगों को दी जा रही मदद की चर्चा करते सिंह ने बताया कि उनका मंत्रालय उद्यमियों को बिना संपत्ति रखे दो करोड़ लोन भी दिलवा रहा है साथ ही तैयार सामानों की बिक्री में भी सहयोग किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close