Home Sliderखबरेनई दिल्लीबिज़नेस

दिल्ली में घटे डीजल के दाम, 8 रुपये तक हुआ सस्ता

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम आरवींंद केजरीवाल ने डीजल पर एक अहम फैसला लिया है. दरअसल केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में डीजल पर वैट घटा दिया है, जिसके कारण यह सस्ता हुआ.

केजरीवाल कैबिनेट ने डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है. केजरीवाल के फैसले से दिल्ली में डीजल अब 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ. वैट घटने के कारण दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. ये आम आदमी के लिए बड़ी राहत की खबर है. क्योंकि दिल्ली इकलौत ऐसा शहर था जहां पर पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल बिकता था. जबकि बाकि शहरों में ऐसा नहीं था.

आज दिल्ली में डीजल का की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर है. पिछले चार दिनों से लगातार तेल कंपनियों ने डीजल के दामों को स्थिर रखा है. इस महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियां ने सिर्फ डीजल के दामों को ही बढ़ाया हैं. इस महीने डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. जबकि पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close