उत्तर प्रदेशखबरे

दिनभर बैनर-पोस्टर हटवाने में ही जुटी रही पुलिस !

गोरखपुर, 05 जनवरी = बुधवार को चुनाव आयोग के चुनाव संबंधी घोषणा के बाद से ही प्रशासनिक अमला सक्रिय है। गुरूवार को भी सार्वजानिक स्थानों पर लगाये गए होर्डिंग्स और बैनर्स उतरवाने का काम चलता रहा। कौड़ीराम पुलिस भी इसमें जुटी रही।

बुधवार को चुनाव आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा की। इसका असर कुछ ही घंटों बाद दिखने लगा था। मंडल के लगभग सभी जिलों में राजनैतिक दलों द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स और बैनर उतारे जाने लगे थे। गुरूवार मो भी यह जारी रहा।

आचार संहिता के पालन को लेकर प्रशासनिक अमल सतर्क है। शायद उन्हें भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होने लगा है।

यह भी  पढ़े :मकर संक्रांति तक ढाहेगी शर्दी अपना सितम.

डीएम गोरखपुर संध्या तिवारी द्वारा अचार संहिता का पालन करने का आदेश देने के बाद जिले की पुलिस भी काफी सक्रिय है। पोस्टर और बैनर सार्वजनिक स्थानों से हटाए जा रहे हैं। डीएम के इस आदेश का पालन करने में गुरुवार को कौड़ीराम पुलिस दिनभर मशक्कत करती रही। चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने बताया कि अदेह का पालन करने में कोई कोताही नही हो रही है। अचार संहिता का पालन हर हाल में होगा।

Related Articles

Back to top button
Close