Home Sliderखबरेबिज़नेस

मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें ये नियम

नई दिल्ली. बैंक जाने की भागदौड़ से बचने के लिए अक्सर ज्यादातर लोग नेट बैंकिग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि मोबाइल बैंकिंग से हम महज एक ही क्लिक से बिना किसी मुसीबत के ट्रांजेक्शन कर लेते हैं. लेकिन कई बार हमारी मामूली लापरवाही हमे ही भारी पड़ जाती हैं.

क्योंकि मोबाइल बैंकिंग हो या नेट बैंकिग ये पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं है. ऐसे में इन्हें काफी सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए. मोबाइल बैंकिग करते वक्त कई ऐसी सावधानिया भी हैं जिनकी ओर शायद ही आपने ध्यान दिया हो. आज हम आपको ऐसी ही जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

एसएमएस और ईमेल के जरिए काफी कोई ट्रांजेक्शन न करें और न ही इनके जरिए कोई एप डाउनलोड करें.
पेमेंट करते समय अपने फोन के नेट का इस्तेमाल करें. किसी के वाइफाई का इस्तेमाल न करें ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
अपनी संवेदनशील जानकारियां जैसे सीवीवी, ओटीपी, पिन, अकाउंट नंबर, पासवार्ड आदि को अपने मोबाइल में नहीं रखें. ना ही इन्हें कहीं टेक्स्ट के रुप में लिखें..
कैशबेक या रिफंड वाली स्कीमों के लालच में ना आएं..इनसे दूर ही रहें..
अपने मोबाइल में एक एंटीवायरस ऐप रखें और नियमित रुप से डिवाइस को स्केन करें…. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close