सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 1.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,03,625.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें करीब आधा लाभ अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को हासिल हुआ। इसके साथ ही बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 572.91 अंकों और 1.59 फीसदी के लाभ में रहा है। वहीं, समीक्षाधीन हफ्ते में आरआईएल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), इंफोसिस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है, जबकि भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।
दरअसल बीते हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 57,688.58 करोड़ रुपये बढ़कर 11,90,857.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,102.22 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,867.94 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,088.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,22,481.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि टीसीएस की बाजार हैसियत 8,499.15 करोड़ रुपये बढ़कर 8,33,648.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,177.58 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,32,980.71 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 69.39 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,27,189.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
वहीं, दूसरी तरफ आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 16,041.36 करोड़ रुपये घटकर 2,38,838.05 करोड़ रुपये रह गया, जबकि भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 3,491.56 करोड़ रुपये घटकर 3,13,530.88 करोड़ रुपये रह गई। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 791.52 करोड़ रुपये घटकर 2,67,039.65 करोड़ रुपये पर आ गया है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 420.94 करोड़ रुपये टूटकर 2,33,361.95 करोड़ रुपये रह गया।
उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले स्थान पर कायम रही है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा है। (एजेंसी, हि.स.)