मुख्यमंत्री ने दिये संकेत, रविवार को होगा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा
ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार को दस दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं कि रविवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।
दरअसल, शनिवार को शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को पूरे दस दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किये गये हैं। विभागों के बंटवारे को लेकर मंत्रियों के साथ-साथ पार्टी नेताओं में भी बेचैनी देखने को मिल रही है, जबकि विपक्षी नेता लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हर कोई पूछ रहा है कि मंत्रियों को कब विभाग आवंटित किए जाएंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश संगठन तक से चर्चा कर चुके हैं, लेकिन अब तक यह मामला अटका हुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को ग्वालियर पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की और पत्रकारों से भी रूबरू हुआ। मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण रविवार को हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)